नये साल की पूर्व संध्या पर

मेरी शुभकामनाएं..........
रात देर से सोये हम
आलोकित शहर की साज-सज्जा में
रात के जब बारह बजे थे
ठंड में दबी कोयले की आंच
कुनमुनाई थी जरा-जरा
नामचीन सड़क के चौराहे के आस-पास।
उघड़ी हुई मैली स्वेटर में दुबके 
अधनंगे बच्चों की नींद में
पटाखों और होटल के शोर  ने खलल डाला
बुड़बुड़ाए थे बुढ़ाते लोग
अधकचरी सोच और संस्कृति पर।
रात देर से सोये हम
उपहारों के पैकेट पर लिखते रहे
दिशाहीन भटक रहे नाम
लिस्ट बनाई
इंसोमेनियाग्रस्त और डिप्रेस्ड लोगों की
ताकि थोड़ी-सी नींद दे सकें उन्हें
नये साल के उपहार में।
रात देर से सोये हम
हर वर्ष  की तरह इस वर्ष  भी
असमय ही मरे थे असंख्य
खुर्दबीनी गलतियों से लोग
तरह-तरह के वायरसों से आक्रांत
मन और शरीरों के लिए
प्रार्थना करते रहे देर रात तक
रात देर से सोये हम।
.....................................
कुमार विकल की शुभकामनाएं
रात भर बहुत कम सोता हूं
सुबह अखबार पढ़ने के बाद
गुसलखाने में अक्सर रोता हूं
दिसम्बर की गुनगुनी धूप को
अखबार की खतरनाक खबरें
जनवरी की बर्फीली रातों में बदल देती है
और अपने छोटे भाई के लिए
स्वेटर बुन रही बहन से
सलाइयां छीन लेती है।
खैर, मैं नये वर्श की शुभकामनाएं
उसी बहन को भेजता हूं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...