लघुकथा- गांधीगिरी




सरकारी कार्यालय में महीनों से अटके पड़े अपने काम को करवाने का नुस्खा बुजुर्ग के हाथ लग चुका था।
वे सम्बंधित रिश्वतखोर बाबू के पास पहुंचे और एक-एक कर अपनी ऐनक, टोपी, कमीज, बनियान, पतलून उतारने लगे। बाबू चुपचाप उन्हें देखे जा रहा था। उसके चेहरे पर न कोई सिकन थी और न कोई प्रतिक्रिया।
हारकर बुजुर्ग ने अपना अंतर्वस्त्र  भी उतारकर उसके टेबल पर रख दिया।

उस दिन से बुजुर्ग अस्पताल के मनोरोग विभाग में दाखिल हैं।

3 टिप्‍पणियां:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...