जगमग दीप जले

जगमग-जगमग दीप जले
घर-आँगन बिखरे प्रकाश
फूलझड़ी और पटाखों से
चमक उठे धरती-आकाश


दीवाली का पावन त्यौहार
करता है तम का विनाश
निराशा को दूर भगा
मन में जगाता है एक आस


आशाओं के दीप जले
रहे न कभी कोई उदास
मन का अँधियारा दूर हटे
रहे उजियारे का सदा अहसास


घृणा-द्वेष और छल-कपट
कभी न फटके आस-पास
दीवाली के दीपों से
सर्वत्र प्रेम का हो उजास

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...