यह अच्छी बात है कि हमारा देश क्रिकेट का विश्वकप मुकाबला जीत गया और देश ने नोटों की बरखा खिलाड़ियों पर कर दी। खिलाड़ी जिस राज्य से संबंध रखता है, वहां की सरकारों ने एक-एक करोड़ रुपए दिए। जानकारी यह भी मिली है कि अब यह क्रिकेट खिलाड़ी मांग कर रहे हैं कि उन्हें जो पुरस्कार मिला है, वह कम है। मेरा सवाल सरकारों से भी है और देश की जनता से भी, जो लोग सीमाओं की रक्षा करते हुए शहीद हुए, आतंकवाद से लड़ते हुए प्राण न्योछावर कर गए, उनकी शहादत पर सरकारों ने क्या दिया? कारगिल का भयानक युद्ध जीतकर सैनिक आए, उन्हें क्या इनाम दिया गया। क्या क्रिकेट की जीत करगिल से बड़ी है?
सच तो यह है कि जितना वेतन, लाभ और सम्मान क्रिकेट खेलने वालों को दिया जाता है, उतना देश पर कुर्बान होने वाले सुरक्षाकर्मियों को नहीं दिया जाता। सारा देश पूछता है, आखिर ऐसा क्यों?........Prof. Lakshmi Kant Chawla, Health Minister, Punjab
sawal wahi jawab nahi
जवाब देंहटाएं